उधमपुर में 2 पुलिसकर्मियों के शव मिलने से हड़कंप


जम्मू,। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रविवार सुबह दो पुलिसकर्मी के शव पुलिस वैन में मिलने से हड़कंप मच गया। शवों के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं। किसी हमले के अंदेशे के बीच बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने ही एक दूसरे को गोली मारी जिससे दोनों की ही मौत हो गई।
जानकारी अनुसार उधपुर में रविवार सुबह 02 पुलिसकर्मियों के शव पुलिस वैन में बरामद हुए थे। पुलिस के प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह आपसी रंजिश से जुड़ा मामला लगता है। उक्त पुलिसकर्मी सोपोर से जम्मू क्षेत्र के रियासी से तलवाड़ा के असिस्टेंट ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए निकले थे। मृतकों में एक ड्राइवर है, जबकि दूसरा हेड कॉन्स्टेबल बताया गया है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या करने से पहले किसी बात को लेकर ड्राइवर पर गोली चलाई होगी, जिससे उसकी मौत हुई और उसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मार ली। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं इस घटना में एक सिलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। मामूली रुप से घायल हुए ग्रेड कॉन्स्टेबल से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। इस घटना में एके-47 राइफल को इस्तेमाल किया गया। मृतक कश्मीर निवासी थे, जिन्हें सोपोर में तैनात किया गया था।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक