ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दादरा और नगर हवेली दौरे पर हैं. यहां पहुंचने पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सिलवासा में पीएम मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने नमो अस्पताल का उद्घाटन किया. सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारा ये प्रदेश एक आधुनिक पहचान के साथ उभर रहा है. सिलवासा एक ऐसा शहर बन चुका है जहां हर जगह के लोग रह रहे हैं. यहां का कॉस्मोपॉलिटन मिजाज बताता है कि दादरा और नगर हवेली में कितनी तेजी से नए अवसरों का विकास हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा किवर्षों पहले मुझे यहां बहुत बार आने का अवसर मिलता था. सिलवासा और पूरा दादरा एवं नगर हवेली, दमन-दीव उस समय कितना अलग था.लोगों को भी लगता था कि समुद्र के किनारे इस छोटी सी जगह में क्या हो सकता है लेकिन मुझे यहां के लोगों के सामर्थ्य पर भरोसा था, आप पर भरोसा था.
क्षेत्र के विकास को और गति देंगे ये प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी विकास अभियान के तहत आज यहां अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, हेल्थकेयर, शिक्षा और टूरिज्म यानी हर क्षेत्र से जुड़े ढेर सारे प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास को और गति देंगे, यहां नए अवसर पैदा होंगे.
पीएम मोदी ने कहा, दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव… ये प्रदेश हमारा गर्व है, हमारी विरासत भी है. इसलिए हम इस प्रदेश को एक ऐसा मॉडल प्रदेश बना रहे हैं, जो अपने समग्र विकास के लिए जाना जाए. वन नेशन-वन राशन कार्ड से हर व्यक्ति को भोजन की गारंटी मिली है, जल जीवन मिशन से हर परिवार तक पीने का साफ पानी पहुंच रहा है, भारतनेट से डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है.
हर परिवार को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पीएम जनधन ने हर परिवार को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है, पीएम जीवन ज्योति बीमा और पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिल रहा है. इन योजनाओं की सफलताओं ने यहां के लोगों को विश्वास से भर दिया है. सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में जो सकारात्मक बदलाव आए हैं, उसके व्यापक प्रभाव दिख रहे हैं.