ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
Mobile cover impact: आज के डेट में मोबाइल इंसानों के लिए सबसे उपयोगी वस्तुओं में से एक है. बहुत से लोग महंगी-महंगी मोबाइल खरीदते हैं. वहीं भीड़-भाड़ में मोबाइल सबसे अलग और सुंदर दिखे उसके लिए लोग अट्रैक्टिव कवर का इस्तेमाल करते हैं. ये मोबाइल कवर दिखने में स्टाइलिश जरूर होते हैं, लेकिन कई बार ये फोन की गर्मी और बैटरी लाइफ पर बुरा असर डाल देते हैं. जिससे मोबाइल ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है.
मोबाइल कब हीट होता है
बता दें कि मोबाइल में कुछ ऐसे टेक्निकल पार्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं, जिन्हे सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है. जिसमें मोबाइल के अंदर बैटरी, चिपसेट, एंटीना, डिस्प्ले और बहुत से हार्डवेयर पार्ट्स होते हैं. जब मोबाइल कोई हैवी टास्क करता है, तो उसके पार्ट्स जैसे-प्रोसेसर, रैम (RAM), ग्राफिक्स प्रोसेसर, और बैटरी, पूरी क्षमता से काम करते हैं. इसी वजह से मोबाइल से हीट प्रडूस होने लगते हैं.
स्टाइलिश कवर लगाने का इम्पैक्ट
स्मार्टफोन में जो स्टाइलिश कवर इस्तेमाल किए जाते हैं, वो फोन के कूलिंग सिस्टम को रोक सकते हैं. इसके अलावा फोन के होल को भी बंद कर सकते हैं. ज्यादातर लोग अपने मोबाइल को ड्यूरेबिलिटी देने के लिए मोटे और रग्ड कवर का यूज करते हैं. जिसकी वजह से हीट ट्रैप हो जाती है. वहीं हीट ट्रैप होने से बैटरी पर कई निगेटिव इफेक्ट्स पड़ते हैं, जिसमें बैटरी ब्लास्ट हो सकता है.
इन कारणों की वजहों से भी फोन होता है हीट
इसके अलावा अगर मोबाइल ज्यादा हीट करता है, तो इसके कई कारण भी हो सकते है. जैसें-मोबाइल प्रोसेसर पर ज्यादा लोड पड़ना, फास्ट चार्जिंग या लंबे समय तक चार्जिंग पर लगाए रखना, लगातार डेटा ट्रांसफर या प्रोसेस होने की स्थिति में भी मोबाइल गर्म हो जाता है. हाई ब्राइटनेस की वजह से भी मोबाइल का स्क्रीन तेज गर्म हो जाती है.
हल्के कवर का करें इस्तेमाल