ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की स्ट्रगल स्टोरी सुनकर आप उनके जज्बे को सलाम करेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों को लेकर बात की। एक्ट्रेस जरीन ने जानकारी दी कि किस तरह उनके पिता ने उनके परिवार का साथ छोड़ दिया था और इसके बाद मां पूरी तरह टूट गई थीं। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने परिवार को संभाला। उन्होंने बताया कि वो मां को सब कुछ ठीक कर देने का दिलासा देती थीं। तब वो 100 किलो की थीं और उन्हें नहीं पता था कि क्या करना है। जरीन ने अपने वेट लॉस जर्नी पर भी बात की। जरीन खान आज कई लोगों के प्रेरणा हैं, जिस तरह उन्होंने अपनी पहचान बनाई और एक मजबूत महिला बनकर उभरीं। जरीन ने बताया कि जब उनके पिता घर छोड़कर चले गए थे मां बिल्कुल टूट गई थीं। उस वक्त उन्होंने खुद मजबूत रहकर अपनी मां और बहन को संभाला था। जरीन ने कहा- 'एक शाम में कुछ ऐसा हो गया कि हम सबकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। हमारे पिता घर छोड़कर चले गए। हम आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। हम लोग ऐसे परिवार से नहीं थे जिसे विरासत में प्रॉपर्टी मिली हो'। उन्होंने आगे कहा- 'मैंने अपनी रोती हुई मां तो शांत कराते हुए कहा चिंता करने की कोई बात नहीं है मैं सब संभाल लूंगी। उन्होंने कहा कि मैंने बोल तो दिया था, लेकिन उस समय मेरा वजन 100 किलो था और मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं क्या करना चाहती हूं'। उन्होंने बताया कि 'उस वक्त मैंने 12वीं पूरी कर ली थी और कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया। मैं एयरलाइन में काम करना चाहती थी। जिसके लिए मैंने 52 किलो वजन कम किया'। जरीन कहती हैं कि आज मेरी मां बहुत खुश होती हैं कि हमने मिलकर हालातों का सामना किया और सब संभाल लिया।