हंगामा प्ले के नए वेब सीरीज 'बार कोड' मचा रहा हंगामा

बॉलीवुड. अब केवल अमेजॉन और नेटफ्लिक्स भव्य वेब धारावाहिक नहीं बना रहे, हंगामा प्ले भी इस कड़ी में शामिल है। हंगामा ने भव्य स्तर पर बनाई गई नई सीरीज 'बार कोड' को हंगामा प्ले पर रिलीज किया है और लॉन्च होते ही इस सीरीज ने यूथ में जबरदस्त सनसनी फैला दी है। इस वेब सीरीज के जरिए दर्शकों को घर पर ही सिनेमा थिएटर जैसा अनुभव मिल रहा है। 'बार कोड' की पटकथा, सितारे, प्रॉडक्शन स्तर, संगीत सब कुछ ऐसा है, जो इसे अच्छे बजट की बॉलीवुड फिल्म के स्तर पर रखता है। जानते हैं वे 6 वजहें, जिनसे हंगामा प्ले का 'बार कोड' आपका दिल जीत लेगी।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक