ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
एक्टर रणवीर सिंह डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के साथ देश के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतनें की कहानी को बड़े पर्दे पर उतार रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का अभिनय करनें वाले हैं. वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी. 2020 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के पहला वर्ल्ड कप जीतने के संघर्ष और उसकी कहानी को दिखाया जाएगा.
सोशल मीडिया में 83 की सनसनी फैली
हाल ही में 'स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire)' एक्टर शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शारिब हाशमी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, 'कपिल सर की बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं.' शारिब के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
Kapil sir preparing for @RanveerOfficial ‘s biopic ?? pic.twitter.com/pk93jb9Ow5
— Sharib Hashmi (@sharibhashmi) July 7, 2019
रणवीर का लुक है खास
नेशनल अवार्ड मेकअप डिजाइनर विक्रम गायकवाड़ प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल करके रणवीर को कपिल जैसा बना सकते थे पर उन्होंने फिल्म में ज्यादा प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं किया। रणवीर ग्राउंड पर भागते नजर आएंगे तो कहीं उनके चेहरे पर हेलमेट भी लगाया जाएगा। विक्रम ने एक ऐसा लुक डिजाइन किया जिसमें कपिल के हेयरस्टाइल, आईब्रो और मूंछों पर ज्यादा फोकस हो। इन स्थितियों में प्रोस्थेटिक्स को चेहरे पर चिपकाए रखना काफी मुश्किल हो जाता। साथ ही रणवीर को भी हैवी प्रोस्थेटिक्स के साथ एक्टिंग करना मुश्किल हो जाता। रणवीर को मूंछें बड़ी करने के लिए कहा गया और फिर बाद में उन्हें ट्रिम कर दिया गया। इसके अलावा कपिल जब हंसते हैं तो उनके दो दांत भी थोड़ा बाहर आते हैं। रणवीर के साथ ऐसा करने के लिए स्पेशल डेंचर का इस्तेमाल किया है।
फिल्म रिलीज़ के लिए दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है, 1983 का वर्ल्ड कप भारत के इतिहास का पहला वर्ल्ड कप था जिसमें भारत नें शानदार क्रिकेट खेला था. और फिल्म में भारतीय दर्शक उस गौरव गाथा को दुबारा देखना चाहेंगे.