ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री मौनी रॉय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की हीरोइन बनने के बाद अब मेड इन चाइना में राजकुमार राव की हीरोइन बनकर आ रही हैं। इस मुलाकात में वे अपनी फिल्म, लुक, अपने मुश्किल दौर और लड़की होने के नाते अपने गर्व और हीनता के पलों को साझा कर रही हैं।
आप बंगाली हैं और आपने मेड इन चाइना में एक गुजराती लड़की के किरदार को अंजाम दिया है? मुश्किल था आपके लिए?
सबसे बड़ी चुनौती थी गुजराती दिखना, बोलने की बात तो दूर है। मेरा लुक और आंखें काफी हद तक बंगाली हैं। मेरी कॉस्ट्यूम डिजाइनर के लिए यह बहुत मुश्किल था कि वह मुझे गुजराती लुक में ढालें। वह चाहते थे कि मैं फुलझड़ी हाउसवाइफ लगूं। उनकी ब्रीफ और वर्कशॉप से मुझे बहुत हेल्प मिली। इससे मुझे पता चला कि एक हाउसवाइफ अपने घर और किचन में कैसा बर्ताव करेगी? वह कैसे कपड़े पहनेगी? ये सारी डिटेल्स मुझे मिलीं। सच कहूं, तो डायलेक्ट के मामले में मुझे कोई परेशानी नहीं आई, क्योंकि मुझसे कहा गया कि मैं इसे गुजराती कैरिकेचरिश न बनाऊं। यह मुंबई और दिल्ली जैसी शहर में पली-बढ़ी लड़की है और बहुत ही महत्वाकांक्षी रहती है। मगर वह रघु (राजकुमार राव) के प्यार में पड़कर अहमदाबाद शिफ्ट हो जाती है।
फिल्म में सेक्शुऐलिटी की बात की गई है। क्या आप अपनी किशोरावस्था में कभी इस तरह की भ्रांति का शिकार हुईं कि किस करने से प्रेग्नेंट हो जाते हैं?
सच कहूं, तो मैं कोलकाता की एक प्रोग्रेसिव बंगाली फैमिली से ताल्लुक रखती हूं। मैं उस तरह के परिवार से कभी नहीं रही, जो कहे कि फिलहाल पढ़ाई करो और जब अच्छा रिश्ता आएगा, तो शादी कर लो। मेरे पापा ने मुझे हमेशा सीख दी कि मैं अगर तुम एक अच्छी जिंदगी जीना चाहती हो, तो उसे अर्न करो। हमारे घर में पढऩे-लिखने का भी खूब कल्चर रहा। बंगाली पैरंट्स एजुकेशन को बहुत अहमियत देते हैं, तो वो मेरे साथ भी था। हमारे टीचर्स और पैरंट्स दोनों ही हमें सेक्शुऐलिटी के नजरिए से नहीं बल्कि एजुकेशन के नजरिए से सारी बातें खुले तौर पर बताते थे। हमारे घर में मुझे एक बात मुझे बहुत पहले बता दी गई थी कि किसी चीज को लेकर तुम्हे उत्सुकता है, तो बेहिचक पूछो। मेरे पापा ने मुझे ना कहने की ताकत दी। उन्होंने बहुत पहले मुझसे कहा था, मान (उनका पेट नेम) तुमको निगेशन अर्थात ना कहने की ताकत से परिचित होना पड़ेगा। तुमको पता होना चाहिए कि कब ना कहना है? और ना कहना बुरा नहीं है। अगर तुम्हें लगता है कि कुछ गलत है, तुम उसमें राजी नहीं हो, तो बिंदास ना कहो। मुझे उन्होंने हर तरह से स्ट्रॉन्ग लड़की बनाया?
आप जिंदगी और करियर में संतुष्ट हैं?
काफी हद तक। मैंने सब्र और शुक्र जैसे दो विचारों को आत्मसात कर लिया है। मुझे लगता है जब आप अपनी जिंदगी में सब्र और शुक्र करना सीख जाते हैं, तो जीवन की कठिनाइयों से पार पा जाते हैं।
आपके जीवन का सबसे मुश्किल दौर कौन-सा था?
वाकई बहुत मुश्किल दौर था, जब मैं एलफोर-एलफाइव के डीजनरेशन का शिकार हो गई थी। यह स्पाइन से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जहां आपकी डिस्क, जॉइंट्स, नर्वस सिस्टम और सॉफ्ट टिश्यूज प्रभावित होते हैं। मेरा कंप्लीट डीजनेरेशन हो गया था। बहुत कम लोगों को मेरी इस बीमारी की जानकारी है। मैं ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती थी। मेरा पूरा बदन टेढ़ा हो गया था। मुझे एक दिन में 36 गोलियां खानी पड़ती थीं। तब लगता था कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। उसी दौर में मैंने अपने पिता को भी खो दिया। मेरी मॉम एक अलग तरह के डिप्रेशन से गुजर रही थीं। शारीरिक तौर पर दर्द और अक्षम होने के कारण मैं काम भी नहीं कर पा रही थी। 6 महीने तक मैं बिस्तर से लगी रही। मगर मैंने हिम्मत से काम लिया और आज आपके सामने हूं। मैं एक और फलसफे पर यकीन करती हूं, मन का हो, तो अच्छा, न हो तो और भी अच्छा।
००