Amaran OTT Release Date: टल गई फिल्म की रिलीज, अब इस दिन Netflix पर आएगी

शिवकार्तिकेय की फिल्म अमरन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज पूरे 30 दिन पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में साई पल्लवी मुख्य किरदार में नजर आई थीं। कमाई के मामले में फिल्म ने सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

मेकर्स ने क्यों लिया ये फैसला?
फिल्म का 28 नवंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर डिजिटल प्रीमियर होना था। हालांकि दूसरे सप्ताह में ही ये पता चल गया था कि फिल्म अच्छी कमाई करने वाली है और पर्दे से जल्दी नहीं उतरेगी। इस वजह से स्क्रीन मालिकों ने निर्माताओं से इसकी डिजिटल रिलीज को लेकर देरी करने को कहा था।

अब ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म
इस बात को ध्यान में रखते हुए तमिल सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है कि थिटसर्स में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद किसी फिल्म की ओटीटी रिलीज को 28 दिनों से आगे बढ़ा दिया गया है। अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शिवकार्तिकेयन अभिनीत फिल्म का प्रीमियर एक हफ्ते बाद करने का फैसला किया है। अब अमरन की ओटीटी रिलीज की नई तारीख 5 दिसंबर, 2024 है।

साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन के अलावा इस फिल्म में राहुल बोस, भुवन अरोड़ा, श्रीकुमार और रोहमन शॉल नजर आए। अमरन का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है। इस फिल्म का प्रोडक्शन कमल हासन ने किया है।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक