फिल्म देवा रिलीज के लिए तैयार, मचाया तहलका


मुंबई। बालीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा रिलीज के लिए तैयार हैं। अभिनेता शाहिद कपूर की इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फिल्म के टीजर और पोस्टर्स ने जबरदस्त चर्चा पैदा की है।
फिल्म का पहला गाना भसड़ मचा पहले ही एक चार्टबस्टर बन चुका है, जो हर जगह ट्रेंड कर रहा है और फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह को और भी बढ़ा रहा है। शाहिद कपूर ने आज भसड़ मचा गाने की शूटिंग के दौरान का बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैंस और भी रोमांचित हो गए हैं। इस वीडियो में शाहिद कपूर एक बड़े से हुजूम के बीच डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसमें हाई-एनर्जी म्यूजिक बज रहा है। शाहिद की जबरदस्त एनर्जी और इलेक्ट्रिफाइंग मूव्स ने वीडियो को खास बना दिया है। शाहिद के बेहतरीन डांस मूव्स और शानदार कोरियोग्राफी ने इस गाने को चार्टबस्टर बना दिया है, और उनका एक्सप्रेशन और एटीट्यूड गाने के मूड को पूरी तरह से सूट कर रहे हैं। गाने का पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है और यह हर जगह ट्रेंड कर रहा है, जिससे फिल्म देवा के प्रति फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।
ट्रेलर में और भी धमाकेदार एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी। देवा एक धमाकेदार और विस्फोटक एक्शन थ्रिलर है, जिसे मलयालम के प्रसिद्ध निर्देशक रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म को ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। यह 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आते ही, फैंस बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले हफ्ते रिलीज होने वाला है।

 

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13327/74 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक