सलमान खान आज देंगे अपने फैंस को एक छोटा सा सरप्राइज, बोलें '12 बजे इंस्टाग्राम पर मिलो' Featured

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग-3  का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज होने से पहले सलमान खान फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं. इसी बीच सलमान खान अपने फैंस को एक खास सरप्राइज देने के लिए तैयार है. 

जी हां सलमान खान ने अपने सोशल साइट ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिसके कैप्शन में  उन्होंने लिखा है कि एक छोटा सा सरप्राइड है आपक सब के लिए, मिलो कल 12 बजे हमारे इंस्टाग्राम पे! #Dabangg3SurpriseTomorrow. सलमान के इस ट्वीट के बाद फैंस काफी बेताब हो गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए दबंग को अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था और यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. इसके बाद अगला पार्ट दबंग 2 साल 2012 में रिलीज हुआ था. फिल्म को अरबाज खान ने डायरेक्ट किया था और दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के जरिए ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई डेब्यू कर रही हैं. वह फिल्म में सलमान की लव इंट्रेस्ट के रूप में दिखेंगी और उनका किरदार चुलबुल पांडे के कैरेक्टर में अहम ट्विस्ट लाएगा. दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, अरबाज खान, माही गिल और टीनू आनंद व अरबाज खान भी नजर आएंगे.

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक