हंसी के पीछे छिपी कहानी: असरानी की जिंदगी से जुड़े वो पल, जो बहुत कम लोग जानते हैं

 

मुंबई: असरानी बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी कलाकार थे, जिन्होंने 50 साल से ज्यादा समय तक दर्शकों को हंसाया। 1 जनवरी 1941 को जयपुर में जन्मे असरानी ने करीब 350 फिल्मों में काम किया। उनकी मौत 20 अक्तूबर 2025 को हो गई, लेकिन उनके सेट पर हुए किस्से हमेशा याद किए जाएंगे।

हिटलर से मिली प्रेरणा
फिल्म 'शोले' (1975) के सेट पर असरानी को जेलर का छोटा सा रोल मिला। डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कहा कि ये रोल अंग्रेजों के जमाने का होना चाहिए। असरानी ने खुद हिटलर के पुराने वीडियो देखे और उनका अंदाज कॉपी किया। चलने का तरीका, हाथ हिलाना और डायलॉग बोलना सब हिटलर जैसा। सेट पर सब हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। उनका डायलॉग 'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं' आज भी मशहूर है। असरानी ने कहा था कि ये रोल इतना छोटा था, लेकिन बॉडी लैंग्वेज ने इसे अमर बना दिया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक