ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और माधवन जबरदस्त लाइमलाइट में चल रहे हैं | इन सितारों की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के गाने और इससे जुड़े कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हैं | जहां एक तरफ ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ मेकर्स की चिंता बढ़ा देने वाली एक खबर आई है. दरअसल, 6 देशों में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है. मतलब उन देशों में इस फिल्म की रिलीज पर रोक है और वहां के सिनेमाघरों में ये फिल्म नहीं चलेगी |
वो 6 देश हैं बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE). एक रिपोर्ट के अनुसार इन देशों में ‘धुरंधर‘ पर बैन है. ये फिल्म इन देशों में रिलीज ही नहीं हुई है. ‘धुरंधर’ की