साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में शाह का रोड शो आज, भवानी चौक से बस स्टैंड तक जाएंगे Featured

पुराने शहर में रोड शो के दौरान रास्ते में सभी प्रकार के आम वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा
भोपाल. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार शाम 6 बजे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में रोड शो करेंगे। शाह का रोड शो पुराने शहर के मुख्य इलाकों में करीब ढाई किलोमीटर का होगा। शहर के भवानी चौक से रोड शो की शुरुआत होगी, जो सुभाष चौक, लोहा बाजार, धोड़ा नक्कास होते हुए बस स्टैंड चौराहा तक तीन घंटे में पूरा होगा। यातायात पुलिस ने शहर का ट्रैफिक प्लान बनाया है। रोड शो के दौरान इस रास्ते पर सभी प्रकार के आम वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
भोपाल हॉटशीट: प्रचार के लिए आ रहे दिग्गज
भोपाल में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कांग्रेस और भाजपा पूरी ताकत लगा रहे हैं। दोनों दलों की ओर से कई बड़े चेहरे प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, भोपाल सीट पर भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का ऐलान देरी से हुआ। इसके अलावा, विवादित बयान के चलते प्रचार पर भी तीन दिन का बैन लगा। यहां भाजपा प्रचार के लिए दिग्गजों पर ज्यादा भरोसा जता रही है।
शिवराज, गडकरी और उमा कर चुकी प्रचार, याेगी और निर्मला पर विचार
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां कई सभाएं कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रबुद्धजनों से चर्चा और केंद्रीय मंत्री उमाभारती भी प्रचार कर चुकी हैं। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी यहां प्रचार के लिए यहां आने की संभावना है।
ये है प्लान
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें पुराने भोपाल के रास्तों से निकलने पर बचने को कहा है। यहां रोड शो के दौरान सभी आमवाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
लालघाटी चौराहे से सभी प्रकार की बड़ी बसें और वाहन रॉयल मार्केट की ओर न जाकर वीआईपी रोड से होकर रेतघाट के रास्ते आ-जा सकेंगे।
इसी प्रकार रेतघाट से मोती मस्जिद की ओर कोई भी बस एवं बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे।
भवानी चौक पर कार्यक्रम के दौरान अन्य चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को जरूरत के अनुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों के लिए मार्ग पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा।
रोड शो के घोड़ा नक्कास से बस स्टैंड की ओर प्रस्थान के दौरान लगभग शाम 7 बजे से हमीदिया मार्ग पर अल्पना तिराहा से बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज से बस स्टैंड, हनुमानगंज समानांतर मार्ग से बस स्टैंड की ओर सभी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
हमीदिया रोड पर ट्रैफिक के डायवर्सन के समय भोपाल टॉकीज से सिंधी कॉलोनी, कबाड़खाना, अग्रवाल धर्मशाला, पुट्ठा मिल रोड, समानांतर मार्ग और अल्पना तिराहा मार्ग आम नागरिकों के लिए दोनों ओर से आने जाने के लिए उपलब्ध रहेगा।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक