ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
अप्रैल में रातापानी अभ्यारण्य में भी एक बाघ का शव मिला था, जिसके नाखून तक काट ले गए थे
सतना. जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र में करंट लगाकर एक बाघ के शिकार किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि अमिरती गांव में उसने रविवार को एक बछड़े का शिकार किया था। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
इलाके की जंग में दो बाघ भिड़े, टी-104 गंभीर घायल, वन विभाग दे रहा भोजन
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मझगवां वन परिक्षेत्र के सरभंगा आश्रम के समीप अमिरती गांव में कल एक बाघ का करंट लगाकर शिकार किया गया है। वन विभाग द्वारा बाघ के शव को बरामद कर लिया गया है। बाघ की करंट लगने से मौत की पुष्टि वन अधिकारियों ने की है। इस मामले में वन विभाग ने कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है। वन विभाग के अफसरों और वेटेनरी डॉक्टरों की मौजूदगी में बाघ का पोस्टमॉर्टम होगा। जिसके बाद बाघ की मौत की असल वजह सामने आएगी। पिछले कुछ महीनों से मध्य प्रदेश में बाघों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन वन विभाग इस पर रोक नहीं लगा पा रहा है। इससे पहले रातापानी अभ्यारण्य में भी इस तरह से बाघ की संदेहास्पद मौत हुई थी।
जिले में बाघ के शिकार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। मझगवां रेंज में बाघ के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकारियों ने करंट लगाकर बाघ को मौत के घाट उतारा है। बाघ का शिकारघटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।