झकनावदा में चौकी प्रभारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या Featured

चौकी के पास बने सरकारी क्वार्टर में रहते थे प्रभारी भागीरथ बघेल
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं, पुलिस कर रही जांच
इंदौर. झाबुआ जिले की पेटलावट तहसील के झकनावदा में चौकी प्रभारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पेटलावद तहसील के झकनावदा में चौकी प्रभारी भागीरथ बघेल ने शनिवार-रविवार रात अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। बघेल सरकारी क्वार्टर में अकेले रहते थे। रिववाार सुबह जब वह अपने आवास से बाहर नहीं निकले तो अन्य कर्मचारियों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया। कॉल का जवाब नहीं मिलने पर उनके दरवाजे को खटखटाया गया। काफी प्रयास के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो खिड़की से झांककर अंदर देखा गया। इसके बाद घटना का पता चला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी थी। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक