'संत' ने की समाधि में तय समय सीमा में प्राण त्यागने की घोषणा, कुछ नहीं हुआ तो लोग बोले- ढोंगी है बाबा Featured

बालाघाट। मंगलवार सुबह यहां एक संत ने समाधि में प्राण त्यागने की घोषणा कर दी। संत की घोषणा का पता जैसे ही लोगों को चला उनके निवास के सामने हजारों लोगों की भीड़ लग गई। तय समय से कुछ पहले संत ध्यान की मुद्रा में समाधि लेने बैठ गए। जब तय समय के निकल जाने पर संत की सांसे चलती रही तो वहां मौजूद लोगों ने ढोंगी बाबा के जमकर नारे लगाए।  
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर हट्टा डूंडासिवनी में कबीर पंत के संत सुबोध दास उर्फ मंगल दास ने आज सुबह कहा कि वे मानव कल्याण के लिए समाधि ले रहे हैं। उनके गुरु सपने में आए तो उन्होंने कहा था कि 10.15 से उनके प्राण जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इसके बाद जैसे ही लोगों को संत सुबोध दास उर्फ मंगल दास के समाधि लेने की बात पता चली हजारों की संख्या में लोग गांव में संत की समाधि प्रक्रिया देखने आ गए। तय समय से कुछ मिनट पहले संत भी समाधि लेने बैठ गए। लेकिन जब तय समय तक संत के प्राण नहीं निकले तो कुछ लोगों ने ढोंगी बाबा और संत के नारे लगानी शुरू कर दिए। फिलहाल गांव में प्रशासन का अमला और पुलिसबल पहुंच गया है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक