8 माह पहले जिस ड्राइवर ने नर्स से की थी छेड़छाड़, उसी ने लिफ्ट देने के बहाने अपहरण कर की ज्यादती Featured

नर्स रविवार रात नर्मदानगर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, आरोपी बोला- मैं आपको छोड़ दूंगा
बांगरदा पुनर्वास स्थित नहर के पास हुई घटना, जानकारी मिलते ही पुलिस की चार टीमें अलग-अलग दिशा में रवाना हुई
नर्स की मोबाइल लोकेशन इतनी रात में तत्काल मिलना संभव नहीं थी। पुलिस की सूझबूझ से आरोपी को पकड़ लिया
खंडवा/मूंदी. जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने आठ माह पहले जिस नर्स से छेड़छाड़ की, उसी ने लिफ्ट देने के बहाने उसी नर्स का अपहरण कर ज्यादती व मारपीट की। आरोपी जननी एक्सप्रेस का अधिकृत ड्राइवर नहीं था। यह वाहन उसके रिश्तेदार के नाम पर दर्ज है। डेढ़ साल से आरोपी इस वाहन को चला रहा था। आठ महीने पहले भी आरोपी ने इसी नर्स से छेड़छाड़ की थी, लेकिन बहन-दीदी बोलकर माफी मांग ली थी। रविवार रात को अपहरण और दुष्कर्म की घटना बांगरदा पुनर्वास स्थित नहर पास हुई थी।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात मूंदी स्वास्थ्य केंद्र के बाहर वाहन का इंतजार कर रही सीएससी की स्टाफ नर्स के पास जननी एक्सप्रेस क्रमांक एमपी 04 डीबी 1892 का ड्राइवर रोहित पिता अनोखीलाल गुर्जर (21) निवासी बेड़ियाव आकर रुका। उसने नर्स से कहा मैं भी नर्मदानगर की ओर जा रहा हूं। अगर आप कहे तो छोड़ देता हूं। आठ माह पहले छेड़छाड़ की घटना के दौरान रोहित ने नर्स से बहन-दीदी बोलकर माफी मांग ली थी। इसलिए नर्स ने रोहित पर भरोसा कर वाहन में बैठ गई।
नर्स ने अपने पति से फोन पर कहा मैं जननी वाहन में बैठ गई हूं। इसके बाद आरोपी वाहन को बांगरदा पुनर्वास स्थल की ओर सुनसान जगह पर ले गया। यहां उसने नर्स से ज्यादती की। विरोध व संघर्ष करने के दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई। महिला ने पति को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन वह फोन तक नहीं पहुंच पाई। तीसरी बार नर्स के फोन की घंटी बजी तो उसने रिसीव कर लिया। नर्स के आरक्षक पति को रोने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आरक्षक पति ने बगैर देर किए अपने साथी आरक्षकों को फोन लगाया।
जानकारी मिलते ही मूंदी थाना टीआई शिवा निनामा, नर्मदानगर टीआई, बीड़ व पुनासा पुलिस चौकी की टीमें अलग-अलग दिशाओं में रवाना हो गईं।
बांगरदा पुनर्वास के पास मूंदी टीआई निनामा को जननी एक्सप्रेस धमनगांव की ओर जाते दिखाई दिया। टीआई ने वाहन का पीछा कर धमनगांव के ग्रामीणों को वाहन रोकने की सूचना दी। ग्रामीणों ने वाहन रोकने के लिए रास्ते में बाइक व ट्रक खड़े कर दिए। धमनगांव में जननी के ड्राइवर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान ड्राइवर को वाहन सहित पुलिस ने दबोच लिया। नर्स को जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर पुलिस मूंदी थाने ले आई। मूंदी टीआई शिवा निनामा ने बताया आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 376, 323,506 व एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पीड़िता का पति बोला- पहले भी आरोपी ने पत्नी से दीदी बोलकर माफी मांगी थी
नर्स के पति ने बताया आरोपी ने आठ माह पहले पत्नी से छेड़छाड़ की थी। तब उसने बहन-दीदी बोलकर माफी मांग ली थी। हमने भी गरीब समझकर उसे माफ कर दिया था। रविवार रात जब उसने लिफ्ट देने को कहा तो पत्नी उसकी बातों में आकर वाहन में बैठ गई।
जननी 108 वाहन का मैनेजमेंट देख रहे सोहन धीमान ने कहा जिस वाहन को आरोपी रोहित चला रहा था, उसका अधिकृत ड्राइवर श्यामपाल गुर्जर है। यह सवाल पर कि डेढ़ साल से आरोपी रोहित जननी वाहन चला रहा था, आप क्या कर रहे थे। इस पर सोहन धीमान ने चुप्पी साध ली। उन्होंने अपनी पोस्ट भी नहीं बताई।
मूंदी के स्वास्थ्य केंद्र में चार साल से पदस्थ नर्स के पति का एक साल पहले इंदौर तबादला हो गया। पत्नी नर्मदानगर से मूंदी अप-डाउन करती हैं। घटना के समय आरक्षक पति इंदौर में था। नर्स ने जननी वाहन में बैठने से पहले पति को बता दिया था। इस कारण वह बार-बार पत्नी की लोकेशन ले रहा था।

 
108 जननी एक्सप्रेस वेंडर्स की गाड़ियां होती हैं। उनके ड्राइवर को चेक करना हमारा काम नहीं है। जिसकी गाड़ी होती है, वो ही आइल और ड्राइवर को मैनेज करता है। मूंदी की गाड़ी श्यामलाल नामक ड्राइवर के लिए थी। अभी मुझे यहां ज्वाइन किए 15-20 दिन हुए हैं।
शुभम चौरसिया, जिला नोडल अधिकारी 108
जननी एक्सप्रेस के अधिकृत ड्राइवर पर कार्रवाई की जाएगी। कानूनी तौर पर वह गलत कार्य कर रहा था। दुष्कर्म का आरोपी जननी का ड्रायवर नहीं है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।
डी.एस. चौहान, सीएमएचओ

 
यह दुखद घटना है। इस मामले में दोषी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दे दिए गए हैं। जननी सुरक्षा एक्सप्रेस ड्राइवर की जगह एवजी के चलाने का मामला आपने प्रकाश में लाया है। इसकी तत्काल जांच के आदेश दे रहा हूं। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य व प्रभारी मंत्री मप्र शासन

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक