ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
श में बढ़ती भीड़ हिंसा की खबरों से नाराज मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में मौजूद एक मुस्लिम नौकरशाह अपना नाम बदलना चाहते हैं। शनिवार को ट्वीट के जरिए वरिष्ठ अधिकारी नियाज खान ने देश में मौजूद मुस्लिमों समुदाय की सुरक्षा को लेकर डर जाहिर किया।
खान ने बताया कि वह एक नए नाम की तलाश कर रहे हैं ताकि अपनी मुस्लिम पहचान को छुपा सके। यदि वह खुद को नफरत की तलवार से बचाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करना ही होगा। उन्होंने कहा कि नया नाम मुझे हिंसक भीड़ से बचा सकता है।
अधिकारी ने बताया कि वह किस तरह से नफरत और हिंसा से बच सकते हैं क्योंकि अपने लुक के कारण वह ठेठ मुस्लिम नहीं लगते हैं जो टोपी लगाता है, कुर्ता पहनता है और दाढ़ी रखता है। जिसके कारण वह भीड़ को अपना नकली नाम बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे भाई पर लागू नहीं होता।
नियाज ने कहा, 'यदि मेरा भाई पारंपरिक कपड़े पहनता है और दाढ़ी रखता है तो वह सबसे खतरनाक परिस्थिति में है।' उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को अपने नाम बदलने शुरू कर देने चाहिए क्योंकि कोई भी संस्था उनकी रक्षा करने में सक्षम नहीं है।
बॉलीवुड में मौजूद अपने समुदाय के अभिनेताओं से उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्मों को बचाने के लिए अपने नए नाम ढूंढ ले। उन्होंने कहा कि टॉप अभिनेताओं की फिल्में भी फ्लॉप होना शुरू हो गई हैं और उन्हें यह समझना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।
इससे पहले जनवरी में अधिकारी उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि कैसे उन्हें भेदभावपूर्ण व्यवहार के कारण इस सेवा में हमेशा अछूत जैसा महसूस होता है। उन्होंने कहा था, 'खान उपनाम मुझे भूत की तरह डराता है।'