×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

दमोह : पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी कम नहीं हो रहीं चोरी की घटनाएँ

दमोह : पुलिस द्वारा की जा रही रात्रि गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. गांव में अज्ञात चोरों द्वारा सात दिन में चार चोरियों की घटना को अंजाम दिया गया. जिसको लेकर गांव में कई प्रकार के कयास शुरु हो गए. वहीं पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की जा रही है.

इन मामलों के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने जांच शुरु कर दी है, लेकिन चोर गिरफ्त से दूर हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को बेरियर नाके पर स्थित कि राना दुकान पर चोरों द्वारा छप्पर उखाड़कर चोरी को अंजाम दिया गया. चोरों ने दुकान में रखे अड़तीस हजार रुपए साफ कर दिए. शिकायत दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वाड और एस.डी.ओ.पी. कमल जैन मौके पर पहुंच गए. घंटो तक चली जांच के बाद भी नतीजा सिफर रहा.

पिछले दिनों से अब तक गांव में चार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. जिनमें सबसे पहले चोरों द्वारा चना से लोड 407 वाहन से दो बोरी चना चुराया फिर रवि साहू के मकान से हजारों रुपए की नगदी उसके बाद मोहित अग्रवाल की गल्ला दुकान में चोरी को अंजाम दिया और शुक्रवार रात्रि को मोनू पाठक की दुकान में चोरी हुई.

दमोह

शुक्रवार रात्रि को बेरियर नाके पर पुलिस गश्त के दौरान बिना नंबर की एक बाइक खड़ी हुई थी. जिसके पास कपड़े व नकली पिस्टल पड़ी हुई थी. पुलिस द्वारा जांच के दौरान बाइक के पास कुछ नहीं पाया गया तो उसपर ध्यान नहीं दिया गया. बाद में कोई उस गाड़ी को उठा ले गया जिसका भी पता नहीं चल पाया. इस संबंध में मड़ियादो थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.

 

 

यहाँ क्लिक करके हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी ख़बरों को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स म्विन कमेंट करना न भूले...

आपके लिए- 

क्या हुआ जब अमित शाह नें ओवैसी को दे डाली 'चुप' रहनें की हिदायत

पाक, सऊदी अरब और रूस समर्थित, चीन में शोषित उइगर मुस्लिमों के बारे में जानते हैं?, पढ़ें पूरी सच्चाई

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 15 July 2019 17:48

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक