मध्य प्रदेश / नोबल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी और दिव्यांका त्रिपाठी समेत 9 सेलेब्रिटी करेंगे मतदान की अपील Featured

भोपाल. नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, टीवी कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी, सागर के गोविंद नामदेव और मध्य प्रदेश की चाइल्ड टीवी आर्टिस्ट माही सोनी सहित 9 कलाकार चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर होंगे। ये सेलीब्रिटी लोगों से मतदान की अपील करेंगे। चुनाव आयोग ने इन्हें इस काम के लिए चुना है।
भोपाल की टीवी आर्टिस्ट दिव्यांका त्रिपाठी, शुभांगी अत्रे, फिल्म कलाकार और चरित्र अभिनेता गोविंद नामदेव और गायक पलक मुछाल को चुनाव आयोग ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। ये लोग मतदताओं को जागरुक करेंगे। मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक जाने के लिए प्रदेश की जनता से मतदान करने की अपील करेंगे।
80 फीसदी मतदान का लक्ष्य
चुनाव आयोग ने हर क्षेत्र के कलाकारों को इस जागरुकता अभियान से जोड़ा है। आयोग ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 80 फीसदी से ज़्यादा मतदान का लक्ष्य रखा है। मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना आयोग की बड़ी ज़िम्मेदारी है। आयोग को लगता है कि सेलेब्रिटी की अपील का मतदाताओं पर असर होता है। इससे वह मतदान केंद्रों तक जरूर आएंगे। इसलिए चुनाव आयोग ने टीवी फेम, समाज सेवी, दूसरे क्षेत्रों के सेलिब्रिटीज के साथ ही मूक बधिर लोगों को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
नौ कलाकारों को बनाया ब्रांड एंबेसडर
चुनाव आयोग ने पहली बार नौ कलाकारों को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। चाइल्ड आर्टिस्ट माही सोनी के साथ बाकी 8 कलाकार लोगों ने वोट डालने की अपील करेंगे। भोपाल की टीवी कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी, सागर के गोविंद नामदेव, लोगों से मतदान की अपील करेंगे। उनके साथ होंगे नोबेल पुरस्कार विजेता विदिशा के कैलाश सत्यार्थी जिन्हें चुनाव आयोग ने चुना है। इंदौर की गायिका पलक मुछाल भी लोगों से मतदान केंद्र तक जाने की अपील करेंगी। राजीव वर्मा और प्रहलाद टिपानिया पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर हैं। दृष्टि बाधित नेशनल अवॉर्ड विजेता जूडो खिलाड़ी रानू प्रधान भी दिव्यांगों से वोट करने की अपील करेंगे।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 "
  • RO No 13073/67
  • RO No 13073/67
  • RO no 13073/67

Ads

RO no 13073/67 "
RO No 13073/67
RO No 13073/67
RO no 13073/67

MP info RSS Feed

फेसबुक