दीपावली के लिये खजराना गणेश मंदिर द्वारा तैयार कराया गया विशेष गिफ्ट पैक “एक में अनेक सौगात” Featured

इन्दौर । श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति द्वारा दीपावली के लिये विशेष गिफ्ट पैक “एक में अनेक सौगात” तैयार कराया गया है। यह गिफ्ट पैक आम नागरिकों के लिये बिक्री हेतु मंदिर में उपलब्ध है।
दर्शनार्थियों को दीपावली पर अपने स्नेहजन को प्यार व भगवान का आशीर्वाद की कामनाओं को पूर्ण करने का एक और प्रयास मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है। “एक में अनेक सौगात” नामक यह गिफ्ट पैक मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। यह मंदिर के विक्रय काउण्टरों पर उपलब्ध है।  अपने प्रिय, स्नेहजन तक अपनी शुभकामनाएं भेजने हेतु इस गिफ्ट पैक में भगवान श्री गणेश खजराना की छवि आकृति का शुद्ध चांदी का 10 ग्राम का सिक्का, रक्षा सूत्र, 500 ग्राम ड्रायफूड (काजू, किशमिश, बादाम,अखरोट, अंजीर) भगवान की प्रतिकृति के साथ "गणेशस्तोत्ररत्नाकर' की पुस्तक के साथ ही भगवान गणेश के प्रिय शुद्ध घी के लड्डू शामिल है। प्रशासक एवं कमिश्नर नगर पालिक निगम श्री आशीष सिंह ने बताया कि इस गिफ्ट पैक के लिए धनतेरस 25 अक्टूबर 2019 से इसके विक्रय के निर्देश दिये गये हैं।
दर्शनार्थियों को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो इसी तारतम्य में जैविक शुद्ध घी, बेसन तथा शक्कर से निर्मित से तैयार लड्डूओ का विक्रय भी मंदिर प्रबंधन की दुकानों से गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रारम्भ किया गया है, जिसका लाभ दर्शनार्थियों ने भरपूर लिया है, जिसकी भी भारी मांग दर्शनार्थियों द्वारा की जा रही है। शुद्ध चांदी के 10 ग्राम के सिक्के का विक्रय भी गणेश चतुर्थी से प्रारम्भ किया गया है। अब तक जैविक लड़्डू आठ सौ किलो का विक्रय हो चुका है। चांदी के सिक्के पॉच सौ विक्रय हो चुके है। दीपावली गिफ्ट पैक का मूल्य 1250 रूपये है। चांदी के सिक्के 600 रूपये एवं जैविक लड्डू 360 रूपये प्रति किलो के मान से श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति के विकय काउण्टरों व दान काउण्टरों पर उपलब्ध रहेगा।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक