शाही सांई भंडारे में आने वाले भक्तों की संख्या 2 लाख के पार हुई Featured

इन्दौर । ए.बी. रोड स्थित सांई शक्ति स्थल, बिच्छूदास के बगीचे पर शनिवार से प्रारंभ हुए शाही सांई भंडारे में आज रात 10 बजे समापन बेला में आने वाले भक्तों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गई है। तीन दिवसीय इस अखंड भंडारे में न केवल मध्यप्रदेश बल्कि महाराष्ट्र एवं राजस्थान के श्रद्धालु भी शामिल हुए। पिछले तीन दिनों में यहां करीब दो लाख भक्तों ने सांई बाबा को समर्पित प्रसादी का पुण्य लाभ उठाया। गजासीन शनि मंदिर इंदौर के महामंडलेश्वर दादू महाराज, सदगुरू अण्णा महाराज, सांसद शंकर लालवानी ने भी भंडारे का अवलोकन किया और स्वयं अपने हाथों से भक्तों को भोजन परोसा। रात्रि को महाआरती के साथ समापन हुआ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल, संस्थापक सांईराम कसेरा एवं संयोजक गोपाल मित्तल ने बताया कि भंडारे के अंतिम दिन आज सुबह गेहूं, मक्का, ज्वार एवं बाजरे की रोटियों के साथ ही दो तरह की सब्जी और मिष्ठान परोसा गया। चार घंटे बाद मैन्यू बदलने पर अन्नकूट के प्रसाद के रूप में खीर, मालपुआ, मूंग, चावल सहित अनेक व्यंजन परोसे गए। महू के एसडीएम अंशुल गुप्ता ने भी परिवार सहित भंडारे में आकर अपनी सेवाएं दी। सदगुरू अण्णा महाराज भी संध्या को भंडारे में पधारे और सांई दरबार में पारायण करने वाली बहनों का सम्मान किया। पिछले तीन दिनों से महिलाओं के अलग-अलग समूहों द्वारा यहां सांई पारायण का आयोजन किया जा रहा था। आज सांई भक्त रज्जू पंचोली, गणेश तिवारी, दीपक पाठक भी इस पारायण में शामिल हुए। महिला समिति की ओर से डॉ. रीता उपमन्यु, सरोज नीम, उषा जायसवाल, उमा आचार्य आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। भंडारे की व्यवस्थाओं मंे महामंत्री गोविंद शर्मा, राजेंद्र कसेरा, संजय कसेरा, प्रवीण कसेरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरे समय सहयोग देकर दूर-दूर से आए भक्तों का स्वागत किया। पिछले 11 वर्षों से सांई बाबा की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है जो लगातार विस्तार ले रहा है। रात्रि को 10 बजे तक भी तीन हजार से अधिक श्रद्धालु भोजनशाला में मौजूद थे। उनकी भोजन सेवा के बाद महाआरती संपन्न हुई। अंत में संस्थापक सांईराम कसेरा ने आभार माना।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक