ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
इंदौर। शहर के होलकर स्टेडियम में चल रहे भारत और बांग्लादेश मैच को देखने के लिए गुरुवार को 50 सफाई मित्र भी पहुंचे। शहर की महापौर मालिनी गौड़ और नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह के निर्देश अनुसार सफाई मित्रों को नगर निगम मुख्यालय से बस द्वारा स्टेडियम ले जाया गया। तीन बार से इंदौर को देश के सबसे साफ शहरों में जगह दिलाने वाले सफाई मित्रों के लिए यह बड़ा तोहफा है। मैच के दौरान ये सभी इंदौर सफाई में लगाएगा चौका के बैनर लेकर प्रचार भी करेंगे। नगर निगम द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए गए इस फैसले से सफाई मित्र भी बहुत खुश हैं, वे मैच देखने के लिए उत्साहित नजर आए। देश में इंदौर की सफाई को लेकर जो पहचान है उसमें असली मेहनत इन्हीं की है।
होलकर स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। रेसकोर्स रोड पर दोनों ओर का ट्रैफिक एक लेन पर चलेगा। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे पांच दिनों तक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि 14 से 18 नवंबर तक होने वाले मैच में हर दिन लगभग 27 हजार दर्शकों के आने की संभावना है। दर्शक अपने वाहन चार स्थानों बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआईटीएस परिसर, विवेकानंद स्कूल परिसर और पंचम की फैल में खड़े कर सकेंगे।
आम जनता से अपील है वह अत्यधिक आवश्यक होने पर ही इंडस्ट्री हाउस से लैंटर्न चौराहे तरफ जाने वाले मार्ग का उपयोग करे। अन्यथा अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। इसी प्रकार लैंटर्न चौराहे की ओर से जंजीरवाला चौराहा तरफ जाने वाले एमजी रोड का उपयोग करें। जंजीरवाला चौराहा से लैंटर्न चौराहे का उपयोग केवल पासधारक वाहन ही कर सकेंगे। अन्य वाहन इस मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। यह व्यवस्था प्रतिदिन सुबह सात बजे से मैच समाप्ति तक रहेगी।