ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित अरेरा क्लब में आयोजित 25 हजार डॉलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट में चयनित होने वाले 8 खिलाड़ियों के लिए आज क्वालीफायर मुकाबले खेले गए। क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंतर्गत आज 16 मैच खेले गए जिसकी विजेता खिलाड़ी 18 नवम्बर सोमवार को होने वाले मैच में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी। इनमें चयनित आठ खिलाड़ी 25 हजार डालर प्राइज मनी वाले इस टूर्नामेंट में भागीदारी करेंगी।
आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट के अंतर्गत क्वालीफाइंग मुकाबले में भागीदारी कर रहीं 32 खिलाड़ियों में 13 खिलाड़ी चाइना, रशिया, जापान, थाईलैंड, स्वीटजरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, इजराइल, टर्की और सिंगापुर की हैं, जबकि 19 खिलाड़ी भारत की हैं।
आज के परिणाम
आज खेले गए क्वालीफाइंग मुकाबलों में भारत की स्नेहल माने ने भारत की आयुषी तवर को 6-2, 7-6 (5) से, भारत की रश्मिका श्रीवल्ली ने क्रोएशिया की सीडिंग नंबर टू सिलविया नेजरिक को 6-2, 6-2 से परास्त किया। इसी तरह भारत की वैदेही चैधरी ने भारत की सीडिंग नंबर 15 बेगम हुमेरा शेख को 6-3, 6-1 से हराया।
इसी तरह खेले गए अन्य क्वालीफाइंग मुकाबलों में भारत की जेनिफर लुइखम ने भारत की अविका सगवाल को 6-3, 6-3 और भारत की अश्मिता ईश्वरामूर्ति ने भारत की आरती मुनिया को 6-3, 6-3 से, रशिया की खिलाड़ी मारिया टाइमोफीवा ने भारत की प्रतिभा नारायण प्रसाद को 6-0, 7-6 (5) से, ऑस्ट्रेलिया की मेलनि क्लाफनर ने भारत की वंशिता पठानिया को 6-0, 6-0 से, इजराइल की ब्लादा केटिक ने भारत की श्रव्या शिवानी को 6-2, 6-0, टर्की की जेनप सोनमेज ने भारत की निदित्रा राजमोहन को 6-0, 6-2 से हराया।
इसी तरह जापान की फना कौजकी ने भारत की दीक्षा मंजू प्रसाद को 6-1, 6-2 से, रशिया की इवजैनिया बुरडिना ने भारत की परीन शिवेकर को 7-6, 6-3 (5) से, ग्रेट ब्रिटेन की फ्रेया क्रिश्टी ने भारत की शोहा सादिक को 7-5, 2-6, (10-5) से, स्विट्जरलैंड की कैरिन केनल ने भारत की सौम्या बिग को 6-0, 6- 2 से, थाईलैंड की पुन्निनकोवा ने सिंगापुर की साराहपांग को 6-2, 6-1 से, चाइना की डेन नी वांग ने भारत की श्रेया टाटावर्ती को 6-0, 7-6 (1 ) से तथा जापान की टेनिस खिलाड़ी माना कवापुरा ने भारत की नताशा पलहा को 6-0, 6-4 से परास्त किया।