ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
खंडवा/इन्दौर । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर मंगलवार को इंदौर संभाग के खंडवा जिले के ग्राम जावर में प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ साथ विधायक मांधाता नारायण पटेल, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रभारी मंत्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के कार्यकाल में देश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनेकों निर्णय लिये गए। वर्तमान प्रदेश सरकार भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय ले रही है।
प्रभारी मंत्री सिलावट को ग्रामीण महिलाओं ने गांव की पेयजल समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने 3 दिवस में गांव की पेयजल समस्या का निराकरण करने के निर्देश जनपद खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सिलावट ने वृद्ध महिलाओं व महिला जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आप को कमजोर न समझे। प्रदेश सरकार दलित , शोषित व पीडि़त गरीब किसान व महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। किसानों के कर्ज माफी के निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वचन पत्र के अनुसार एक-एक वचन का पालन सुनिश्चित कर रही है, जिससे प्रदेश के करोड़ों नागरिकों को अनेकों तरह की सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने बताया कि निराश्रित , विकलांग व वृद्धजनों को पेंशन राशि 300 से बढ़ाकर 600 रूपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सहायता राशि बढ़ाकर लगभग दुगुनी कर दी गई है, अब कन्या के विवाह पर 51 हजार रू. की आर्थिक मदद दी जाती है। उन्होंने बताया कि अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए किसानों को पहले 18 हजार रू. जमा करने पड़ते थे, अब मात्र 7 हजार रू. में अस्थाई कनेक्शन मिल जाता है। इसी तरह बिजली के बिल की राशि भी लगभग आधी कर दी गई है, इससे गरीब उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि गरीबों को निःशुल्क उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता संबंधी शपथ ग्रहण की। विधायक पटेल ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 1984 में जिले में इंदिरा सागर बांध का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने किया था, जो उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इंदिरा सागर बांध के बन जाने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए तथा विद्युत उत्पादन के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो गया है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी महिलाओं से कहा कि वे अपने बच्चों को, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें तथा 18 वर्ष से कम आयु में बेटियों का विवाह न करे। कुंदन मालवीय ने इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि वे ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार करे तथा उनकी समस्याओं का हरसंभव निराकरण कर राहत दें।