किन्नर गुरु तमन्ना नायक ने की ब्राह्मण परिवार की आर्थिक मदद

रायसेन- रायसेन । नगर के वार्ड नम्बर 11 पटेल नगर के गरीब ब्राह्मण परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद क्रियाकर्म के लिए किन्नर गुरु ने की आर्थिक मदद।राकेश शर्मा की मृत्यु के बाद नगर के किन्नर गुरु तमन्ना नायक ने 11 हजार रुपये नगद देकर ब्राह्मण परिवार का आर्थिक सहायता कर सहयोग किया। ताकि गरीब ब्राह्मण की रसोई त्रियोदशा कार्यक्रम हो सके साथ ही मृतक के परिवार को हमेशा मदद करने का भी आश्वासन दिया।

      ज्ञात हो की राकेश शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 11 पटेल नगर रायसेन जो की पेशे से ड्राइवर का 19 नवम्बर को बीमारी के कारण निधन हो गया था। लोगों के सहयोग से दाहकरण संस्कार तो करा दिया गया था ओर अब आगामी 1 दिसम्बर को सामाजिक रीति रिवाज से तेरहवीं का कार्यक्रम होना हैं गरीब ब्राह्मण परिवार की इस बात की जानकारी श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल जी को प्राप्त हुई ओर मनोज अग्रवाल जी ने नगर के किन्नर तमन्ना नायक गुरू से बात की तो किन्नर तमन्ना नायक गुरू ने बुधवार को ब्राह्मण परिवार को 11 हजार रुपये की नकद सहायता कर सहयोग किया । स्वर्गीय राकेश शर्मा के परिवार मे दो बेटी,दो जुड़वा बेटे, पत्नि ओर मॉ है जिनके परिवार का इकलौता सहारा राकेश शर्मा ही था। किन्नर तमन्ना नायक गुरू ने आगे भी सहयोग की बात कही है।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक