हिट्स ऑफ आशा पारेख आज शाम को जाल सभागृह पर Featured

इन्दौर । अभिनेत्री आशा पारेख  पर फिल्मांकित गीतों से सजी एक खास शाम हिट्स ऑफ आशा पारेख की महफ़िल शुक्रवार 29 नवम्बर को शाम 6.30 बजे से जाल सभागृह पर सजेगी। संस्था सबरंग के प्रमुख अनीस शेख ने बताया सबरंग का यह 16वां आयोजन है। आशा पारेख के गीतों से सजी सुरीली शाम में महू की गायिका शिफा अंसारी,इंदौर की गायिका सरला मेघानी, श्रुति जोशी और गायक आफताब आलम कुरैशी,शोएब खान सुरीले अंदाज़ के साथ रूबरू होंगे।
कार्यक्रम के सूत्रधार अनीस शेख होंगे। सुरीली उड़ान के राम मेघानी, हफ़ीज़ खान, सतीश पांडे और सुदेश जोशी भी आयोजन समिति के साथ हैं। इस मौके पर बतौर ख़ास मेहमान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी एन.एस. तोमर, पार्षद चन्दू शिंदे, अभिषेक गावड़े, पत्रकार ताहिर कमाल सिद्दीकी, अवधेश दवे, गुरदीप सिंह, विक्की पण्डित शिरकत करेंगे। संस्था सबरंग द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों और विभिन्न प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। रतलाम के गायक सलीम कुरैशी द्वारा लगातार 105 घन्टे गायन कर लिम्का बुक रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। शहर के समाजसेवी जीतू बागानी, प्रिया चौहान, शिरीन हुसैनी, अलीराजपुर की शिक्षिका संगीता भावसार, अभिनेता गोवर्धन सौराष्ट्रीय, गायक भूपेंद्र गिरी, सेंधवा की महिला पहलवान कुमारी वैष्णवी चितावले, कीर्ति जाधव, प्रकाश गायकवाड़, अकरम मंसूरी आदि को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। संगीत संयोजन राजेश गुड्डू मिश्रा और अभिजीत गौड़ का रहेगा।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक