बरेला टोल नाका में बेलगाम ट्रक ने कोहराम मचाते हुए, बूथ क्रमांक-छह को तोड़ दिया

जबलपुर । बरेला टोल नाका में बेलगाम ट्रक ने कोहराम मचाते हुए बूथ क्रमांक-छह को तोड़ दिया। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया

पुलिस के अनुसार हरियाणा निवासी चिंटू दाहिया बरेला में रहता है, जो कि बरेला टोल नाका का मैनेजर है। बीती देररात जब चिंटू टोल नाका प्लेट फर्म पर बैठा था उसी समय ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलएच 9455 का चालक जबलपुर तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए आया और पांच नम्बर लाईन पर ट्रक डाल दिया। जिससे बूथ क्रमांक-छह टूट गया एवं बूथ के अंदर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है

 

Rate this item
(0 votes)
  • RO No 12879/57 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • - RO No 12822/57 - "

Ads

RO No 12879/57 "
RO No 12945/131 "
RO No 12822/57 "
- RO No 12822/57 - "

MP info RSS Feed

फेसबुक