ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मंदसौर । मंदसौर जिले की पिपलिया मंडी गायत्री शक्ति पीठ पर रहने वाली एक युवती ने बुधवार शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती नर्सिंग करने के बाद फिजियोथेरेपी का कोर्स कर रही थी। इस बीच वह कुछ महीने से अपने दादाजी के यहां पिपलिया मंडी रह रही थी। आत्महत्या से पहले युवती ने चार पेज का सुसाइड नोट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो उसने अपने पिता और जितेन्द्र नागदा (प्रेमी) के नाम लिखा। साथ ही युवक के साथ फोटो भी अपलोड की है। जानकारी के अनुसार गायत्री शक्तिपीठ पर निवासरत 26 वर्षीय युवती आशा पिता मोहनलाल मेघवाल बुधवार शाम 6 बजे अपने घर में फंदे पर लटकी मिली। जानकारी लगने पर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चौकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय मौके पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली।
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए सुसाइड नोट
आत्महत्या से कुछ देर पहले युवती ने सोशल साइड इंस्टाग्राम पर डॉ. आशु आर्टिस्ट के नाम से बनी आईडी से 3 पोस्ट किए। एक पोस्ट में 4 पेज का पत्र पिता के नाम लिखते हुए उनसे माफी मांगी। वहीं, दूसरे पत्र में जितेन्द्र नागदा के नाम 4 पेज का सुसाइड नोट लिखकर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया। अंत में लिखा अलविदा बकवास दुनिया और बकवास लोग। वहीं तीसरी पोस्ट में युवक के साथ करीब 10 फोटो अपलोड किए और लिखा अलविदा मेरी जान, ये जान तुझ पर कुर्बान।