समय पर अपने बजट का उपयोग नहीं कर पा रहे विभाग

कैग ने बजट के खराब प्रबंधन पर उठाए सवाल


भोपाल । एक तरफ सरकार विकास कार्यों के लिए लगातार बजट ले रही है, दूसरी तरफ स्थिति यह है कि विभाग अपने बजट का समय पर उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। विभागों द्वारा बजट के खराब प्रबंधन पर कैग ने सवाल उठाए हैं। कैग के अनुसार प्रदेश सरकार का खजाना भरने से लेकर खर्च करने तक तंत्र गड़बड़ाया है। किस विभाग में वास्तविक खर्च कितना होगा और आय कहां से होगी, इसका सटीक अनुमान अधिकारी नहीं लगा पा रहे हैं। इस कारण प्रदेश सरकार भले ही प्रतिवर्ष बजट बढ़ा रही है, पर उसका खर्च ही नहीं हो पा रहा है। बजट भले ही पूरे वर्ष के लिए आवंटित किया जाता है, पर कई विभाग साल भर सुस्त रहते हैं, जब पैसा लैप्स होने की स्थिति आती है तो मार्च में अधिकतर बजट का आनन-फानन में उपयोग करते हैं।
कैग ने अपनी रिपोर्ट में टप्पणी की है कि राज्य का बजट तैयार करने वाले अधिकारियों की क्षमता पर सवाल उठे हैं। बजट नियंत्रण अधिकारी ने वास्तविक जरूरत का आंकलन किए बिना अनुमान तैयार कर लिया। इसके लिए संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी से प्रस्ताव भी नहीं लिया। नतीजा, राज्य सरकार को बीते वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन 31 मार्च को 16746 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सरेंडर करना पड़ी।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक