अभी भी थमे हैं सिटी बसों के पहिए...40 हजार यात्री परेशान

महापौर की मीटिंग के बावजूद संचालन नहीं


भोपाल । भोपाल की कुल 149 में से 139 सिटी बसें पिछले 12 दिन से नहीं दौड़ी है। महापौर मालती राय की मीटिंग के बावजूद बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) अफसर मामले को नहीं सुलझा पाए हैं। इससे करीब 40 हजार यात्रियों के साथ बसों के ड्राइवर भी परेशान हैं। आज सोमवार शाम को बीसीएलएल ने ड्राइवर्स की मीटिंग बुलाई है।
टिकट कलेक्शन विवाद के चलते इन बसों के पहियों पर 4 जुलाई से ही ब्रेक लगा है। इसे लेकर 9 जुलाई को महापौर राय ने अफसर और टिकट कलेक्शन करने वाली चलो एप कंपनी के जिम्मेदारों के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद 10 जुलाई को बागसेवनिया स्थित डिपो से 10 बसें बाहर निकाली गई। बाकी 139 बसों का संचालन नहीं किया गया। इसके पीछे टिकट कलेक्शन और बीसीएलएल के बीच कोई सहमति नहीं बनना है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक