अनूपपुर में 21 हजार करोड़ निवेश की तैयारी

भोपाल । अनूपपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर जिले में तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इसे आयोजित होने में लगभग एक सप्ताह का समय बाकी है। ऐसे में विभाग ने पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली है। अभी तक अनूपपुर जिले में 21,000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी विभाग ने की है। इसमें थर्मल पावर, होटल, सोलर पावर प्लांट, वाटर पार्क, सीमेंट ग्राइंडिंग और पर्यटन सहित कॉलरी से संबंधित उद्योग लगाए जाने को लेकर उद्योगपतियों ने अपनी सहमति प्रदान की है, जिस पर विभाग तैयारी में जुट गया है।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर के अनूपपुर में 1200 उद्योगपतियों के पंजीयन किए गए हैं तथा उन्हें उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि सहित अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग को अनूपपुर में 5000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य दिया गया था, जिस पर विभाग ने उद्योगपतियों को इसके लिए आमंत्रित किया। इसमें अभी तक 21000 करोड़ रुपये के निवेश किए जाने की तैयारी विभाग ने कर ली है।

 

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक