मुंबई व दिल्ली रोमांचक जीत के साथ अगले दौर में Featured

इन्दौर । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा आयोजित प्रकाश सोनकर स्मृति मोयरा गोल्ड कप गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में देश की नामी टीमें अपने दमदार प्रदर्शन से इंदौर दर्शकों को मंत्रमूग्ध कर रही है। सेंचूरी रियान मुंबई व नार्दन रेलवे दिल्ली ने जीत दर्ज कर अगले दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही इस स्पर्धा के मुख्य दौर में आज खेले गए मुकाबले में सेंचूरी रियान मुंबई के समक्ष शहर की स्थानीय टीम आदिवासी क्लब की चुनौती थी, लगभग 20 मिनट तक दोनों टीमों का प्रदर्शन एक समान था, लेकिन इसके बाद मुंबई की टीम ने बेहतर तालमेल व उम्दा पासिंग गेम का प्रदर्शन किया। जिसका फायदा उसे मैच के 25वें मिनट में मिला। जब दिनेश ठाकुर ने दाएं छोर से मिले पास पर उम्दा मैदानी गोल दागकर मुंबई को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद भी दर्शकों को रोमांचक खेल की दांवत मिली। 65वें मिनट में सागर वेडेगर ने गोल दागकर मुंबई के स्कोर को 2-0 कर दिया। 2 गोल से पिछडऩे के बाद आदिवासी क्लब ने काफी प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और मुंबई की टीम 2-0 से विजयी रही।
दूसरे मुकाबले में नार्दन रेलवे दिल्ली तथा एलएनआईपीई ग्वालियर के मध्य रोचक भिड़ंत देखने को मिली। दिल्ली की टीम जहां छोटे-छोटे पासों से शानदार पासिंग गेम का प्रदर्शन कर रही थी, वहीं ग्वालियर की टीम के युवा खिलाड़ी भी बेहतर तालमेल के साथ उम्दा प्रदर्शन कर रहे थे। दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक समान था। लेकिन उच्च स्तर के खेल के बावजूद निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं हो सका। ग्वालियर की टीम का भाग्य भी उनके साथ नहीं था वह दो-तीन करीबी मौके चूक गई। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। जिसमें मुंबई की टीम भाग्यशाली रही और 4-2 से जीत दर्ज कर अगले दौर में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।
मैचों के दौरान एडिशनल एसपी डॉ. शशांक चौबे, रक्षित निरिक्षक जय सिंह तोमर व उमेश शर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत संदीप जैन, विजय सोनकर, मनीष मित्तल, भारत मथुरावाला, पीएल गोहर, शरद गोयल, मनोहर मस्ताना, जमना सिलावट, सुरेश ऐरन, शेख हमीब, मोहन कप्तान व पुष्पेन्द्र पाटीदार ने किया।
:: बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले ::
1. एम.के. स्पोट्र्स बिहार वि. सेंचूरी रियान मुंबई
2. सेंट्रल एक्साईज चेन्नई वि. न्यू महू एकेडमी

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक