ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
ऊर्जा मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि संस्कारधानी जबलपुर के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। यहाँ विकास एवं रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं। श्री सिंह शासकीय होमसाइंस कालेज में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय कॅरियर अवसर मेला में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मप्र सरकार जबलपुर में फ्लाई ओव्हर, फुटबाल स्टेडियम निर्माण समेत अनके विकास कार्य बड़े पैमाने पर कराएगी। यहां नए चिकित्सालय शुरू किए जाएंगे। पीपीपी मॉडल पर सरकार एवं जनता के समन्वय से जबलपुर के विकास के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने युवाओं और कालेज की छात्राओं से आग्रह किया कि वे कैरियर अवसर मेला का भरपूर लाभ लें।
मेला के माध्यम से संभाग के करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मेला में भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से प्लेसमेंट के लिए 30 कंपनियां 4200 पदों पर भर्ती करेगी। प्लेसमेंट का अभियान 16 फरवरी को चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया, विधायक श्री विनय सक्सेना और विधायक बदनावर श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव उपस्थित थे।