नयी दिल्ली। निर्यात में भारी गिरावट से फोर्ड इंडिया की दिसंबर में कुल बिक्री 18 प्रतिशत गिरकर 24,420 वाहन रही। कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री में इस दौरान वृद्धि हुयी लेकिन निर्यात में गिरावट का असर कुल बिक्री पर दिखा। कंपनी ने एक साल पहले इस महीने में 29,795 वाहन बेचे थे।
फोर्ड इंडिया ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी थोक बिक्री 14.8 प्रतिशत बढ़कर 5,840 वाहन पर पहुंच गयी। दिसंबर 2017 में उसने 5,087 वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान, निर्यात 24.8 प्रतिशत गिरकर 18,580 वाहन पर आ गया, जो कि इससे एक साल पहले 24,708 इकाइयों पर था।
फोर्ड इंडिया ने 2018 में घरेलू बाजार में 97,804 वाहनों की बिक्री की, जो कि 2017 में बिके 87,588 वाहनों से 12 प्रतिशत अधिक है। पूर्व वर्ष के दौरान उसकी कुल बिक्री बढ़कर 2,65,714 वाहन हो गयी, जो कि 2017 में 2,62,784 इकाइयों पर थी। फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि फोर्ड के लिये 2018 भारत में परिवर्तन का वर्ष रहा।
: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in