चीनी कंपनी शाओमी अब ला रही अपना लैपटॉप, भारत में ही बनाएगी Featured

नई दिल्ली । चीनी कंपनी शाओमी ने अब भारत में अपना लैपटॉप लाने की तैयारी में है। कम कीमत में शानदार स्मार्ट फोन और स्मार्ट टेलीविजन बाजार में लाने के बाद शाओमी ने लैपटॉप उतरने की घोषणा कर दी है। कंपनी का इरादा अगले कुछ महीने में यहां लैपटॉप फैक्ट्री शुरु कर देने की है। शुरु में इसके कल-पुर्जे आयात किये जाएंगे। बाद में कोशिश होगी कि इसके अधिकतर कल-पुर्जे यहीं बनाये जाएं। शाओमी इंडिया के चीफ बिजनेस आफिसर रघु रेड्डी ने हमसे बातचीत में बताया कि कंपनी भारत में लैपटॉप फैक्ट्री लगाने की योजना को अंतिम रूप दे रही है। कोशिश होगी कि अगले कुछ महीने में ही इसे यहां तैयार कर लें। भारतीय बाजार में लैपटॉप उतारने की योजना पर तो पिछले साल से ही काम हो रहा था। यह हो गया, अब फैक्ट्री की योजना को जमीन पर उतारा जाएगा।
रघु रेड्डी का कहना है कि लॉकडाउन के बाद वर्क फ्रॉम होम तथा स्टडी फ्रॉम होने की वजह से लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल फोन की मांग तेजी से बढ़ रही है। यदि पिछले महीने की बात की जाए तो इन उपकरणों के न सिर्फ इंस्टीच्यूशनल परचेज बढ़े हैं बल्कि इंडिविजुअल परचेज भी खूब हो रहे है। बताया जाता है कि इन उपकरणों की मांग 2-3 गुना बढ़ चुकी है। शाओमी ने भारत में अपना कारोबार 2014 में शुरू किया था। कंपनी ने सबसे पहले स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश किया था और साल भर के अंदर अपनी फैक्ट्री शुरू कर दी थी। कंपनी का कहना है कि इस समय इसके करीब 65 फीसदी कल-पुर्जे भारत में ही बन रहे हैं। इसके बाद कंपनी ने मार्च 2018 में स्मार्ट टेलीविजन के बाजार में प्रवेश किया था। उसके 6 महीने बाद ही इसे यहां बनाना शुरू कर दिया था।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक