सुजुकी ने 2,070 रुपये तक बढ़ाई बाइक्स की कीमत Featured

-मार्च में बीएस6 मॉडल किया था लॉन्च
नई दिल्ली।बाइक बनाने वाली कंपनी सुजुकी की जिक्सर और जिक्सर एसएफ बाइक्स महंगी हो गई हैं। सुजुकी कंपनी ने इनकी कीमत 2,070 रुपये तक बढ़ा दी है। वर्तमान में बीएस6 जिक्सर का दाम अब 113,941 रुपये और बीएस6 जिक्सर एसएफ का दाम 123,940 रुपये हो गया है। वहीं, जिक्सर एसएफ मोटोजीपी वेरियंट की कीमत 124,970 रुपये हो गई है। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने मार्च में इन बाइक्स का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था। तब जिक्सर की कीमत 111,871 रुपये और जिक्सर एसएफ की 121,871 रुपये थी। वहीं, जिक्सर एसएफ मोटोजीपी एडिशन का दाम 122,900 रुपये था। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। सुजुकी की इन दोनों बाइक में 155सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 13.4 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.8 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 वर्जन में इंजन का आउटपुट थोड़ा कम हुआ है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 14 बीएचपी की पावर और 14 एनएम टॉर्क जेनरेट करता था। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बता दें कि सुजुकी ने हाल में ऐक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर्स की कीमत में क्रमश: 1,700 रुपये और 1,800 रुपये का इजाफा किया है। कीमत में इजाफे के बाद अब जिक्सर और जिक्सर एसएफ बाइक्स 160सीसी सेगमेंट की अन्य प्रतिस्पर्धी बाइक्स के मुकाबले ज्यादा महंगी हो गई हैं। इस सेगमेंट में बजाज पल्सर एनएस160, टीवीएस अपाचे आटीआर 160 4वी, नई हीरो एक्सट्रीम 160आरऔर बीएस6 होंडा एक्स-ब्लेड जैसी बाइक शामिल हैं।

 

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक