ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
-एफझेड 25 और एफझेडएस 25 है बीएस6 मॉडल
नई दिल्ली । बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा ने अपनी दो बाइक एफझेड 25 और एफझेडS 25 के बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिए। दोनों अपडेटेड मोटरसाइकल्स को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। बीएस6 एफझेड 25 और एफझेडएस 25 को इस साल फरवरी में अनवील किया गया था। इनकी बिक्री अप्रैल में शुरू होनी थी, लेकिन कोवीड-19 महामारी की वजह से लॉन्चिंग में देरी हुई है। बीएस6 यामाहा एफझेड25 की कीमत 1.52 लाख रुपये है, जो बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 15 हजार रुपये ज्यादा है। वहीं, बीएस6 यामाहा एफझेडएस 25 का दाम 1.57 लाख रुपये है, जो बाइक के बीएस4 मॉडल से करीब 5 हजार रुपये अधिक है। यामाहा एफझेड 25 बाइक मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर में आती है। वहीं, एफझेडS 25 तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें पेटिना ग्रीन, वाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू शामिल हैं।यामाहा की इन दोनों बाइक्स में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 249सीसी एयर-कूल्ड, एसओएचसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000आरपीएम पर 20.8पीएस की पावर और 6,000आरपीएम पर 20.1एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स की बात करें, तो अपडेटेड मॉडल्स में मल्टी-फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, क्लास डी बाइ-फंक्शनल एलईडी हेडलैम्प, अंडर काउलिंग और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड जैसे फीचर मिलते हैं। एफझेडएस-25 में लॉन्ग वाइजर, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड्स और गोल्डन अलॉय वील्ज मिलते हैं। यामाहा की ये दोनों मोटरसाइकल अभी भी देश में सबसे सस्ती 250सीसी बाइक हैं। इनकी टक्कर में आने वाली बजाज डॉमिनार 250 का दाम 1.60 लाख रुपये है। वहीं, सुजुकी जिक्सर 250 और सुजुकी जिक्सर एसएफ250 की कीमत क्रमश: 1.65 लाख और 1.76 लाख रुपये है। यामाहा की ये दोनों बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस हैं। एफझेड 25 का वजन (कर्ब वेट) 153 किलोग्राम और एफझेडएस 25 का 154 किलोग्राम है।