अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट बेचेगा ऑनलाइन मेडिसिन! Featured

नई दिल्ली । अमेजन इंडिया के बाद अब फ्लिपकार्ट ने भी ई-फार्मेसी क्षेत्र में प्रवेश करने का मन बना ‎लिया है। जानकारी के मुता‎बिक अब फ्लिपकार्ट भी ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी करने पर ‎विचार कर रहा है। फ्लिपकार्ट इसके लिए एक टीम बना रहा है। हालांकि बताया जा रहा है ‎कि फ्लिपकार्ट मुंबई की ऑनलाइन फार्मेसी में डील करने वाली फार्मईजी से पार्टनरशिप करने के लिए बात कर रहा है या फार्मईजी भी बेंगलुरू की मेडलाइन का अधिग्रहण करने की योजना पर काम कर रही है। फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने फार्मईसी की फाउंडिंग टीम के साथ कई बैठकें की हैं, ताकि पार्टनरशिप का कोई अच्छा रास्ता निकाला जा सके। बताया जा रहा है ‎कि फ्लिपकार्ट ऑनलाइन मेडिसिन के कारोबार में घुसने से पहले ये सुनिश्चित कर लेना चाहती है कि कोई लीगल मामला बचा ना रह जाए, जिससे कारोबार में दिक्कत हो। वहीं फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी किसी भी ई-फार्मा प्लेयर के साथ बातचीत नहीं कर रही है। वहीं फार्मईजी के फाउंडर धवल शाह कहते हैं कि इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते वह हर किसी से बात कर रहे हैं।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक