विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ाने को पर्यावरणीय, सामाजिक, राजकीय मुद्दों पर ध्यान दे भारत :अघी Featured

वाशिंगटन । भारत-अमेरिका कंपनी जगत की प्रमुख हस्ती मुकेश अघी ने कहा है कि भारत को बड़े विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पर्यावरणीय, सामाजिक, राजकीय (ईएसजी) मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। उनका कहना है कि देश को सालाना आठ-नौ प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने के लिए निरंतर कम से कम 100 अरब डॉलर वार्षिक का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल करना होगा।अघी भारत -अमरीका रणनीतिक भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने ध्यान दिलाया कि विश्व में सालाना 45 हजार अरब डॉलर का निवेश होता है।
इसमें से 12 हजार अरब डॉलर के निवेश के पीछे पर्यावरणीय, सामाजिक, राजकीय कारक काम कर रहे होते हैं। अघी ने कहा, ‘भारत यदि बड़े पैमाने पर दीर्घकालिक निवेश करने वाले संस्थागत निवेशकों को आकर्षित करना चाहता है, तब उस ईएसजी कारकों पर गौर करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि ‘इन मुद्दों पर रैंकिंग में भारत अब बहुत नीचे 130-133वें स्थान पर है।... अब केवल विश्वबैंक की रैंकिंग ही नहीं देखी जाती। निवेशक उन कंपनियों को पुरस्कृत कर रहे हैं जो ईएसजी कारकों को ध्यान में रखती हैं।उन्होंने कहा कि भारत को आठ-नौ प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करनी है, तो देश को निरंतर कम से कम 100 अरब डॉलर वार्षिक का निवेश आकर्षित करना होगा।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक