ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली । एमजी मोटर इंडिया पुरानी या सेकंड हैंड कारों के बाजार में उतर गई है। एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने प्रमाणीकृत पुरानी कारों का कारोबार ‘एमजी रीएश्योर’ के नाम से शुरू किया है। कंपनी ने कहा है कि उसकी डीलरशिप पर ग्राहकों को एमजी कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल्य मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि सेकंड हैड कारों का आकलन 160 गुणवत्ता जांच के आधार पर होगा। इन कारों की पुन:बिक्री से पहले कंपनी उनमें सभी आवश्यक सुधार और मरम्मत करेगी। एमजी कारों के मालिक अपनी कारों को आसानी से बेच सकते है। उनके लिए पुरानी कार के बदले में नया कंपनी मॉडल लेने की बाध्यता नहीं होगी। एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीईओ) गौरव गुप्ता ने कहा,एमजी रीएश्योर कार्यक्रम के द्वारा हम एमजी कारों के ग्राहकों को उनके वाहन की बिक्री पर सर्वश्रेष्ठ कीमत उपलब्ध कराएंगे। हम ऐसा मंच बनाना चाहते हैं जो पारदर्शी हो तथा ग्राहकों को उनके पुराने वाहन के लिए उचित दाम सुनिश्चित करता हो। कंपनी फिलहाल भारतीय बाजार में हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है।त्यौहारी सीजन में कंपनी की ग्लोस्टर एसयूवी पेश करने की योजना है।