ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली। मोबाइल बाजार मे उतरने से पहले शाओमी रेडमी 9 ऐमजॉन पर सूचीबद्ध कर दिया गया। शाओमी ने पिछले हफ्ते ही जानकारी दी है कि रेडमी 9 स्मार्टफोन को भारत में 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। रेटमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की गई थी। अब शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर इवेंट पेज को अपडेट कर दिया है और रेडमी 9 के लिए लॉन्च इवेंट टाइम का काउंटडाउन टाइमर शुरू हो गया है। फिलहाल आने वाले रेडमी 9 स्मार्टफोन के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो यह रेडमी 9सी का ही एक वर्जन होगा, जिसे थोड़े-बहुत बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। रेडमी 9सी को सबसे पहले जून में मलेशिया में पेश किया गया था। याद दिला दें कि शाओमी ने सबसे पहले रेडमी 9 हैंडसेट को जून में स्पेन में पेश किया था। भारत में कंपनी रेडमी 9 प्राइम लॉन्च कर चुकी है।
पिछले सप्ताह टिप्स्टर ने रेडमी 9 की भारत आने वाली यूनिट की जानकारी साझा की थी। रेडमी 9 के इंडिया वेरियंट की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुके हैं। टिप्स्टर के मुताबिक, रेडमी 9 में 6.53 इंच एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड एमआईयूआई 12 पर चलेगा। हैंडसेट में मीडियाटेक जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है। फोन को भारत में 2 जीबी रैम व 3 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी 9 में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा हो सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। हैंडसेट में एक एलईडी फ्लैश दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, आईआर ब्लास्टर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हो सकते हैं। हैंडसेट में 5000एमएएच बैटरी हो सकती है।