9 सितंबर को खुलेगा रूट मोबाइल का आईपीओ Featured

मुंबई । रूट मोबाइल, क्लाउड संचार सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी का आईपीओ 9 ‎सितंबर को खुलेगा। आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी के प्रवर्तक संदीप कुमार गुप्ता और राजदीप कुमार गुप्ता अपनी हिस्सेदारी से 360 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश करेंगे। आईपीओ 11 सितंबर को बंद होगा।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक