सोना-चांदी हुए सस्ते, आज 43758 रुपये पर आया 22 कैरेट गोल्ड Featured

नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोना जहां 92 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, वहीं चांदी के रेट में प्रति किलो 148 रुपये की गिरावट आई है।

शुक्रवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 92 रुपये कम होकर 47771 रुपये पर खुली, वहीं चांदी में 148 रुपये सस्ती होकर 68641 रुपये पर। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47580 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43758 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35828 रुपये पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।  

धातु 12 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 9 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47771 47863 -92
Gold 995 (23 कैरेट) 47580 47671 -91
Gold 916 (22 कैरेट) 43758 43843 -85
Gold 750 (18 कैरेट) 35828 35897 -69
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27946 28000 -54
Silver 999 68641 Rs/Kg 68789 Rs/Kg -148 Rs/Kg
धातु 12 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 9 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47771 47863 -92
Gold 995 (23 कैरेट) 47580 47671 -91
Gold 916 (22 कैरेट) 43758 43843 -85
Gold 750 (18 कैरेट) 35828 35897 -69
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27946 28000 -54
Silver 999 68641 Rs/Kg 68789 Rs/Kg -148 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 12 July 2021 16:02

Ads

फेसबुक