देश के कोर सेक्टर का उत्पादन बढ़ा

नई ‎‎दिल्ली । देश के 8 प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों, जिन्हें प्रमुख क्षेत्र के नाम से जाना जाता है, का उत्पादन अगस्त में बढ़कर 14 महीने के उच्च स्तर 12.1 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह जुलाई में 8.4 प्रतिशत था। कम आधार और इस माह के दौरान 8 में से 5 क्षेत्र में वृद्धि के कारण ऐसा हुआ है। पिछले साल अगस्त में प्रमुख क्षेत्र की वृद्धि 4.2 प्रतिशत थी। जुलाई 2023 के आंकड़ों में थोड़ा बदलाव हुआ है और पहले के 8 प्रतिशत अनुमान की तुलना में इसे बढ़ाकर 8.3 प्रतिशत कर दिया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक उर्वरक 1.8 प्रतिशत, स्टील 10.9 प्रतिशत पहले के महीने की तुलना में सुस्त रहे हैं। वहीं कोयला 17.3 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस 10 प्रतिशत, रिफाइनरी उत्पाद 9.5 प्रतिशत, सीमेंट 18.9 प्रतिशत और बिजली 14.8 प्रतिशत में अगस्त में तेजी आई है। कच्चे तेल का उत्पादन पहले के महीने की दर 2.1 प्रतिशत से ही बढ़ा है।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 01 October 2023 09:34
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक