ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मुम्बई । भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिलेजुले संकेतों के बाद भी खरीददारी हावी होने से आया है। अदाणी समूह के साथ ही एचडीएफ़सी बैंक के शेयर में तेजी से भी बाजार को बल मिला। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 0.29 फीसदी करीब 230.02 अंक बढ़कर 80,234.08 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 0.33 फीसदी तकरीबन 80.40 अंक की बढ़त के साथ ही 24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 25 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये जबकि 25 शेयरों में गिरावट रही। आज सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 6 फीसदी से अधिक बढ़ा। इसके अलावा एनटीपीसी, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व के शेयर मुख्य रुप से लाभ में रहे।वहीं दूसरी ओर टाइटन का शेयर 0.77 फीसदी नीचे आया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक के शेयर भी नीचे आये। अदाणी समूह के शेयरों में आयी तेजी से भी बाजार उछला। इसके अलावा एचडीएफ़सी बैंक के शेयरों में तेजी ने भी शेयर मार्केट को बल मिला। उर्जा, , मीडिया, धातु और वित्तीय सेवाओें के शेयरों में 0.52 फीसदी और 1.45 फीसदी के बीच बढ़त हुई। जबकि फार्मा, रियल्टी और आईटी प्रमुख नुकसान में रहे। इंडिया वीआईएक्स 4.44फीसदी नीचे आकर 14.6250 हो गया, ये बाजार की अस्थिरता में गिरावट का संकेत है। यह निवेशकों के बेहतर विश्वास और कम समय के लिए अधिक स्थिर कारोबारिक माहौल को दिखाता है।अदाणी समूह की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर में अच्छी बढ़त रही। बीएसई पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 10.00 फीसदी, अदाणी पावर का 19.66 फीसदी, अदाणी टोटल गैस का 19.76 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 10.00 फीसदी और अदाणी एंटरप्राइजेज का 11.56 फीसदी बढ़ा। अदाणी विल्मर में 8.46 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स में 4.40 फीसदी, अदाणी पोर्ट्स में 6.29 फीसदी, सांघी इंडस्ट्रीज में 4.73 फीसदी और एसीसी में 1.37 फीसदी की तेजी आई।