Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$id in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/k2/sppagebuilder/sppagebuilder.php on line 85

Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 24

BSNL का बेस्ट प्लान, 200 से कम में 54 दिन की वैलिडिटी और रोज 2GB डेटा Featured

नई दिल्ली,टेलिकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद अब प्रीपेड प्लान्स 40% तक महंगे हो गए हैं। Reliance Jio, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स जहां महंगे टैरिफ को लेकर चिंतित हैं, वहीं सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के यूजर्स पुराने टैरिफ पर ही टेलिकॉम सर्विस का लुत्फ उठा रहे हैं। बिजनस में हो रहे घाटे से उबरने के लिए इन कंपनियों ने अपने टैरिफ को महंगा किया है, लेकिन बीएसएनएल नुकसान में होने के बावजूद यूजर्स को पुरानी कीमत वाले प्लान ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं, टैरिफ हाइक से पहले भी बीएसएनएल दूसरी कंपनियों के मुकाबले अपने प्लान्स में ज्यादा डेटा ऑफर कर रहा था और टैरिफ बढ़ने के बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
 ऐसे में अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और ज्यादा बेनिफिट के लिए किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर पर स्विच करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए फायदे का सौदा नहीं होगा। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि जहां दूसरी प्राइवेट कंपनियां के 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान 350 रुपये की कीमत के आसपास आते हैं, वहीं बीएसएनएल इससे मिलते-जुलते प्लान 200 रुपये से कम में ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं डीटेल।
बीएसएनल के 197 रुपये वाले प्लान में रोज 2जीबी डेटा
200 रुपये से कम में बीएसएनएल के पास 197 रुपये का एक प्लान है। इस प्लान में 54 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में यूजर्स को फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक ट्यून भी मिलती है। हालांकि, बीएसएनएल के इस प्लान में कॉलिंग बेनिफिट नहीं ऑफर किया जा रहा। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना करें, तो एयरटेल 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 399 रुपये में ऑफर कर रहा है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है।
अगर आप उन यूजर्स में से हैं जिन्हें कॉलिंग से ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है, तो बीएसएनएल का 197 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें एक और फायदा यह है कि इस प्लान में आपको एयरटेल से ज्यादा डेली डेटा मिलता है।
बीएसएनएल का डेटा वाउचर प्लान
डेटा की बात हो तो बीएसएनएल के पास ऑफर करने के लिए 548 रुपये का डेटा वाउचर मौजूद है। ज्यादा डेली डेटा के लिए इस प्लान को चुना जा सकता है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को रोज 5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में और कोई बेनिफिट नहीं दिए जा रहे।
कॉलिंग और डेटा के लिए बेस्ट प्लान
अगर आप कोई ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें कॉलिंग के साथ डेटा बेनिफिट भी मिले तो इसके लिए 399 रुपये या 448 रुपये के प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करा सकते हैं। 399 रुपये वाले प्लान में 80 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1जीबी डेटा और कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिया जा रहा है। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलता है। बात अगर 448 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें भी कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है और इसमें रोज 2जीबी डेटा दिया जा रहा है।


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 321
Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक