ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 60,677 करोड़ रुपए बढ़ी है। वहीं, 5 की वैल्यू 39,610 करोड़ रुपए कम हुई है।
इस दौरान सरकारी बैंक SBI की वैल्यू 20,446 करोड़ रुपए बढ़कर 7.63 लाख करोड़ रुपए और HDFC की वैल्यू ₹14,084 करोड़ रुपए से बढ़कर ₹15.28 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
LIC की वैल्यू ₹15,307 करोड़ घटकर ₹5.62 लाख करोड़ हुई
इधर, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया LIC के शेयरों में इस बार बिकवाली रही और इसकी वैल्यू ₹15,307 करोड़ कम होकर ₹5.62 लाख करोड़ पर आ गई है। इस दौरान बजाज फाइनेंस की वैल्यू 9,601 करोड़ रुपए घटकर ₹5.36 लाख करोड़ पर आ गई है।