Porn के बाद अब Child Porn भी ब्लॉक, फेसबुक गूगल माइक्रोसॉफ्ट और याहू की है ऐसी तैयारी Featured

नयी दिल्ली : भारत सरकार इन दिनों देश में पोर्न वेबसाइट्स को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रही है. सरकार ने कुछ दिनों पहले ही भारत में पोर्न साइट्स पर बैन लगा दिया था.

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और याहू जैसी जानी-मानी कंपनियों ने भी अपनी वेबसाइट से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित 100 से ज्यादा कीवर्ड्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है.

खबरों के अनुसार, कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने कई टेक कंपनियों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. इसकी वजह यह है कि ये कंपनियां चाइल्ड पोर्न कंट्रोल करने को लेकर अपने प्लान की जानकारी कोर्ट को नहीं दे रही थीं.

...तो इंटरनेट पर ढूंढते रह जाओगे पोर्न वेबसाइट, एक भी नहीं मिलेगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कदम पर काफी समय से काम चल रहा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी ने कीवर्ड्स को ब्लॉक करने का सुझाव पेश किया. जिससे इन वेबसाइट्स पर पोर्न या चाइल्ड पोर्न से संबंधित चीजें पेश नहीं की जायेंगी.

आपको बताते चलें कि ऐसे कीवर्ड्स को सर्च करने पर यूजर्स को चेतावनी दी जाएगी, जिसमें लिखा होगा कि यह कंटेंट कानून और प्लेटफॉर्म की पॉलिसी के खिलाफ है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने तीन महीने पहले ही साइबरक्राइम पोर्टल लॉन्च किया है. इस नये पोर्टल में बाल अपराधों को रोकने के लिए कई फीचर दिये गये हैं. इसमें ऑनलाइन सेक्सुअल एब्यूज, रेप, गैंग रेप, चाइल्ड एब्यूज और ऐसी ही किसी भी बाल अपराध की घटनाओं को रिपोर्ट किया जा सकता है.

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक