सच / आरएसएस ने ब्रिटेन की महारानी को दिया था गार्ड ऑफ ऑनर, पर असली फोटो में तो स्वयंसेवक नहीं नाईजीरियाई सैनिक हैं

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आजादी के पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने ब्रिटेन की महारानी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया था। ये पोस्ट समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और अब एक बार फिर से इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

 

हालांकि, हमारी पड़ताल में ये फोटो फेक साबित हुई। कुछ लोगों ने आरएसएस के खिलाफ माहौल बनाने के लिए फोटो का इस्तेमाल किया। इनमें कांग्रेस नेता संजय निरुपम भी शामिल हैं।

क्या है वायरल फोटो में?

  • इस पोस्ट को 28 अक्टूबर को @SohailBobby नाम के यूजर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्ट को अभी तक 126 बार रीट्वीट और 139 बार लाइक किया जा चुका है। इसे शेयर करते हुए  लिखा

देश की आजादी में आरएसएस का उतना ही योगदान था जितना शोले पिक्चर में हरिराम नाई का था...!!

#सचVSझूठ #ModiSeCBIBachao

#BJP_भगाओ_देश_बचाओ सहमत हो तो RT करें...

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक